बेसिक शिक्षा मंत्री ने ली बच्चों की क्लास

Update: 2019-10-12 02:47 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने शुक्रवार को लखनऊ के महानगर प्राथमिक विद्यालय जियामऊ का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने इस दौरान बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली और हिंदी पढ़ाना शुरू कर दिया। 

 इसके बाद उन्होंने वहां पढ़ने वाले बच्चों से उनके पाठन-पठन, मध्यान्ह भोजन आदि की जानकारी ली।  साथ ही उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर के बाद अनुपस्थित अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। फिर वे लखनऊ महानगर के प्राथमिक विद्यालय लामार्टीनियर पुरवा का भी औचक निरीक्षण किया। वहां भी उन्होंने बच्चों से बात की और उन्हें हिंदी पढ़ाई। 

 शुक्रवार को प्रदेश में शिक्षा का स्तर जानने निकले मंत्री ने जब बच्चों से बिना डरे अपनी बात कहने को कहा तो जमीनी स्तर की कई हकीकतों से उनका सामना हुआ। 

Similar News