लखनऊ. लखनऊ में एक बार सैकड़ों हाथों में त्रिशूल दिखेगा. विश्व हिन्दू परिषद ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री भोलेंद्र ने की.
इनकी रक्षा का संकल्प लेंगे लोग
आने वाले रविवार को शाम छह बजे कैंट क्षेत्र में इसका आयोजन किया गया है. त्रिशूल दीक्षा लेने वाले राष्ट्र धर्म, धर्मांतरण, मठ, मंदिर की रक्षा और लव जेहाद से रक्षा का संकल्प लेंगे. त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ ओम् के उच्चारण से किया जाएगा.
गांव गांव में बनाई जाएंगी बजरंग दल की टोलियां
कार्यक्रम में जय श्रीराम, जय जय सियाराम का जप भी किया जाएगा. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अनुसार, 55 सालों से परिषद हिन्दू समाज की रक्षा का कार्यक्रम करता चला आ रहा है और आगे भी करता रहेगा. आने वाले समय में विश्व हिन्दू परिषद की कोशिश है कि त्रिशूल दीक्षा के माध्यम से संगठन का विस्तार किया जाए. कार्यकर्ताओं से गांव-गांव तक पहुंचने का आह्वान किया जाएगा और गांव गांव में बजरंग दल की टोलियां बनाई जाएंगी.
फिलहाल यह आयोजन प्रदेश के सभी शहरों में किया जाएगा. रविवार को लखनऊ में अग्रवाल सभा स्थल कैंट में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंट क्षेत्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है.