जौनपुर। बक्शा पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय मई के प्रधानाध्यापक की तहरीर पर महिला शिक्षामित्र व उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रधानाध्यापक राम जियावन उपाध्याय ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विद्यालय में कार्यरत गांव की ही शिक्षामित्र गायत्री देवी बगैर किसी सूचना के लंबे अवकाश चली गईं। गत शनिवार को वह अपने पति अतुल कुमार यादव व एक अज्ञात के साथ विद्यालय में आकर उपस्थिति पंजिका पर अवकाश दर्ज होने के बावजूद पुन: ज्वाइनिग कराने के लिए दबाव बनाने लगीं। मना करने व नौकरी फंसने की दुहाई देने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।