होम वर्क पूरा न होने पर मासूम छात्रा को बेरहमी से पीटा

Update: 2019-10-11 02:28 GMT

शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने भले ही विद्यार्थियों को भयमुक्त शिक्षा दिलाने के लिए परिषदीय स्कूलों में टीचर स्टिक (छड़ी) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हो। लेकिन प्राथमिक विद्यालय हैजरपुर के शिक्षक के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं। इसका नमूना शिक्षक ने कक्षा दो की मासूम छात्रा को बेरहमी से पीटकर दिया है।

हालांकि अभिभावक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शिक्षक ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया।

बिजनौर जिले में रायपुर सादात क्षेत्र के गांव हैजरपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में दीपक कुमार की सात वर्षीय पुत्री कक्षा दो में अध्ययनरत है। गुरुवार को मुख्य अध्यापक जुगल किशोर ने होम वर्क पूरा करके नहीं लाने पर छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा ने घर आकर परिजनों को शिक्षक द्वारा पिटाई करने की शिकायत करते हुए अपने शरीर पर छड़ी के निशान दिखाए। वहीं लाडली बेटी की पीठ पर जख्म देखकर परिजनों की रूह कांप गई।

वहीं शिक्षक की इस करतूत से क्षुब्ध होकर अभिभावक दीपक कुमार ने नगीना देहात रायपुर सादात को तहरीर सौंपकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में विद्यालय पहुंची पुलिस ने मुख्य अध्यापक जुगल किशोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, शिक्षक ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है।

Similar News