बिलारी। क्षेत्र के गांव थावंला स्थित मदरसा सैयद सलार में मदरसे के मेधावी तलवाओं को सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम पहुंचे। उन्होंने मदरसों के अंदर मॉडर्न शिक्षा व देशभक्ति सिखाए जाने पर विशेष जोर दिया। इस बीच विधायक मोहम्मद फहीम ने मदरसे के मेधावियों को सम्मानित किया। वहीं मदरसा कमेटी की ओर से विधायक को गेस्ट आफ ऑनर की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनीस अहमद, मोहम्मद रेहान पाशा, दिलशाद हुसैन, हाजी अख्तर हुसैन के अलावा कमेटी के मेंबर आदि मौजूद रहे।
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद