भदोहीं जनपद के थाना कोईरौना पुलिस द्वारा सीतासमाहित स्थल सीतामढ़ी में हैलो फ्रेंड्स अभियान चलाया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे व उपनिरीक्षक आद्या प्रसाद, उपनिरीक्षक अरुण मिश्रा एवं समस्त पुलिस जनों द्वारा देश के कोनें-कोनें से आये हुए दर्शनार्थियों का कुशलक्षेम के बिषय में जानकारी ली गई। महिला आरक्षियों द्वारा महिलाओं को फूल भेंट कर उनसे परिचय प्राप्त किया गया।
सीता समाहित स्थल पर आये हुए दर्शनार्थियों ने प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दूबे की टीम द्वारा मित्रतापूर्ण व्यवहार करने की सराहना किया।
रिपोर्ट:विष्णू दूबे औराई भदोहीं