91 हजार का बिजली का बिल आया, सदमें में चली गई जान

Update: 2019-10-06 10:12 GMT

गोरखपुर, जेएनएन। बिजली का बिल किसी की जान ले लेगा यह सुनने में अविश्‍वसनीय है लेकिन यह सच है। एक किसान के घर करीब 91 हजार का‍ बिजली का बिल आया। बिजली का बिल देखकर किसान की तबियत बिगड़ी और उसकी जान चली गई। मामला संतकबीर नगर जिले का है।




 

91495 रुपये का आया था बिल

धर्मसिंहवा बाजार निवासी दिलीप गुप्ता पुत्र नंद किशोर गुप्‍ता को बीते 7 सितंबर को 91495 रुपये का नोटिस बकाया बिजली विभाग द्वारा भेजा गया था। तभी से उनकी सेहत खराब हो गई थी। बीते 27 सितंबर को अचानक से हाईब्‍लड प्रेशर की शिकायत पर उनको गोरखपुर मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां से लखनउ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया था। शनिवार दोपहर को दिलीप की उपचार के दौरान मौत हो गई।

गैस व बिजली कनेक्‍शन वाले उपभोक्‍ताओं काे अब नहीं मिलेगा केरोसिन, इस जिले से हो गई शुरुआत Gorakhpur News

गैस व बिजली कनेक्‍शन वाले उपभोक्‍ताओं काे अब नहीं मिलेगा केरोसिन, इस जिले से हो गई शुरुआत Gorakhpur News

यह भी पढ़ें

बिल मिलने के बाद खराब हुई तबियत

परिजनों का कहना है बिजली विभाग की कार्रवाई से परेशान चल रहे किसान की सेहत बिगड़ती गई जिससे उसकी मौत हो गई। हलांकि परिजनों के द्वारा उक्‍त मामले में कोई तहरीर या शिकायत अभी तक नहीं की गई है। मृतक किसान के दो पुत्र व चार पुत्रियां है जिसकी शादी की चिंता किसान को हो रही थी। चिकित्‍सकों ने बताया की दिमाग की नस फट जाने से किसान की मौत हो गई। एसओ धर्मसिहवां रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार की किसी घटना की उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है।

Similar News