शिवपाल यादव का अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में करने से साफ़ इन्कार,सपा वाले सिर्फ अफवाहें फैला रहे
इटावा, । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में किसी भी कीमत पर करने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि सपा वाले सिर्फ अफवाहें फैला रहे हैं, बात नहीं करते। मैं सपा से आज भी विधायक हूं, लेकिन विधानमंडल या पार्टी बैठक में बुलाया नहीं जाता। उनका कहना है कि सांप्रदायिक शक्तियों को धराशायी करने के लिए अब सिर्फ गठबंधन हो सकता है।
इटावा में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम लोकसभा चुनाव से पहले सपा हाईकमान से बात करने के लिए दिल्ली तक गए, लेकिन सिर्फ झूठे आश्वासन मिले। राज्यसभा चुनाव में बात होने पर पार्टी को वोट भी दिया उसके बाद बात नहीं हुई। इसके बाद पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा। हमारी पार्टी जनाकांक्षाओं की प्रतीक के रूप में उभरी है और लोग हमें भाजपा का विकल्प मान रहे हैं।