शोकाकुल हुई सिय की नगरी, अब नहीं रहे 'पुंज ...महापुरुष पंडित सत्यनारायण प्रकाश पुंज का निधन

Update: 2019-10-04 14:21 GMT
  • विजय तिवारी की रिपोर्ट 
  • दोही :  देश के प्रख्यात समाजसेवी सीतामढ़ी को विश्व में प्रचारित करने वाले महापुरुष पंडित सत्यनारायण प्रकाश पुंज के निधन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के धर्मसंस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक तथा स्वर्गीय पुंज जी के सन्निकट रहे केशव कृपाल महाराज ने आत्मिक शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि पुंज जी का हमारे क्षेत्र से पिछले जन्मों का संबंध था जिसके कारण वह सीतामढ़ी में आकर धर्म, संस्कृति और शिक्षा के जगत में आशातीत योगदान कर सके।

पौराणिक स्थल सीतामढ़ी को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित कराने में पुंज जी का योगदान युगों तक याद किया जाएगा। श्री पुंज जी उच्च कोटि के कुलीन और सत्पात्र ब्राह्मण के साथ ही एक महामानव भी थे।

पावन नवरात्र के समय जगत जननी सीता के अनन्य भक्त और 'सीतापुत्र' श्री पुंज जी परम पावन साकेत धाम में विलीन हो गए। वे लोगों की यादों में सदा अमर रहेंगे।

Similar News