सुमित यादव की रिपोर्ट
उन्नाव : र्व सांसद व सदर विधायक स्व0 दीपक कुमार के 54वें जन्मदिवस पर आज जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये गये। स्व0 दीपक कुमार के बड़े भाई पूर्व विधायक रामकुमार और पुत्र डा0 अभिनव कुमार ने अपने सिविल लाइन्स स्थित हवा महल में स्व0 दीपक कुमार के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर भाव भीनी श्रद्धांजली अर्पित की। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने भी अपने प्रिय नेता के चित्र पर माला एवं फूल चढ़ा कर श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामकुमार ने कहा कि स्व0 दीपक कुमार अपना पूरा जीवन आपके कंधे से कंधा मिलाकर सदर विधानसभा के विकास में कभी कोई समझौता नहीं किया। उनके नाम पर आज भी हमें आप सबका जो सहयोग मिल रहा है उसकी जितनी सराहना की जाये कम है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा विकास उनके कार्यकाल में विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी में हुआ। कहाकि दीपक कुमार के अधूरे सपने को पूरा कराने का प्रयास अब अभिनव कुमार करेंगे।
पूर्व विधायक ने कहाकि उनके प्रयासों से उन्नाव शुक्लागंज फोरलेन का निर्माण हुआ है जो सड़क चलने लायक भी नहीं थी, इसी प्रकार जिला अस्पताल में ट्रामा सेन्टर का निर्माण दीपक कुमार के प्रयासों से हुआ था।
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशान्त कटियार , मुकेश यादव , आनंद मिश्रा आदि ने संबोधित किया ।संचालन सपा नेता राम बहादुर यादव ने किया ।समाजवादी पार्टी के नेताओं व अन्य लोगो ने अपने नेता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये । पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, कल्लू नेता प्रधान, मो0 अकरम, , श्रीकृष्ण कन्नौजिया, शिवराज सिंह, सुन्दर नेता,छोटेलाल भारतीय, मंजीत यादव, राजेश यादव साधु आलोक सिंह, पूर्व प्रमुख देवीदीन लोधी, आनन्द यादव प्रधान, गायत्री प्रसाद प्रजापति, विशम्भरनाथ, राहुल मिश्रा, विवेक बाजपई ,बड़क्के निषाद, सहित तमाम कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहें।
वही सदर विधानसभा के अंतर्गत पूर्व सांसद के विद्यालयो में भी जयंती मनाई गई ।