वाराणसी/पिंडरा
एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर के नेतृत्व में रविवार को शाम चेकिंग के दौरान खलिसपुर क्रासिंग के पास पुलिस बल ने दो शातिर चोरों को चोरी की बाइक संग धर दबोचा
थाना प्रभारी फूलपुर सनवर अली ने बताया की खलिसपुर रेलवे क्रासिंग पर वाहन चेकिंग कर रहा था तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग दो अलग अलग चोरी की बाइक से परसरा की ओर से आरहे
प्राप्त सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक इशचंद, उपनिरीक्षक संजीत बहादुर,उपनिरीक्षक विवेक सिंह,कांस्टेबल फूलचंद कांस्टेबल गौतम कुमार,के साथ घेरा बन्दी किया तो पल्सर बाइक से आरहे पिंडरा कोल्हाड निवासी जीशान उर्फ टिंकू,तथा डिस्कवर बाइक से आरहे सराय निवासी इजहारुल शाह अपनी अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे लेकिन बरसात होने के कारण पैर फिसलकर गिर पड़ा और पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया और उनके निशानदेही पर चोरी की दो अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद किया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी