राधाष्टमी पर बरसाने में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आएंगे 15 लाख श्रद्धालु

Update: 2025-08-28 00:53 GMT

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के 15 दिन बाद, ब्रजभूमि में उनकी अर्धांगिनी राधा रानी का प्राकट्योत्सव भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रद्धा एवं भव्यता के साथ मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 30 और 31 अगस्त को होगा. राधाष्टमी को लेकर बरसाना में तैयारियां जोरों पर हैं. मथुरा के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

राधा अष्टमी के मौके पर इस बार लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि राधा अष्टमी महोत्सव के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. मेला क्षेत्र को 6 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी, पीएसी और स्पेशल फोर्स तैनात हैं. मेला क्षेत्र में जूता घर, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, चिकित्सा शिविर, खोया-पाया केंद्र और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

2500 सुरक्षाकर्मी तैनात

कुल मिलाकर 2500 पुलिसकर्मी, पीएसी बल, 160 सीसीटीवी, 7 वॉच टावर और 10 एम्बुलेंस तैनात होंगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एडीजी ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए एकल प्रवेश व निकासी मार्ग तय किए गए हैं. नए बस स्टैंड से पीली कोठी तिराहा होते हुए दर्शन मार्ग बनाया गया है, जबकि जयपुर मंदिर मार्ग से निकासी होगी.

16 घंटे तक खुलेगा मंदिर

पूरे मार्ग पर बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध और चरणबद्ध प्रवेश कराया जाएगा, ताकि अफरा-तफरी न हो. वहीं भीड़ प्रबंधन के तहत श्रद्धालुओं को कतारबद्ध टुकड़ियों में प्रवेश कराया जाएगा. एक बार में लगभग 20 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. मंदिर को इस बार 16 घंटे तक खोला जाएगा ताकि अधिकतम लोग दर्शन कर सकें. राधाष्टमी को लेकर मंदिर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. आपको बता दे कि इस दिन देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मथुरा पहुंचते हैं.

Similar News