यूपी: 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू, 21 अक्तूबर को मतदान

Update: 2019-09-22 03:45 GMT

प्रदेश में विधानसभा 11 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव 21 अक्तूबर को कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ यूपी के विधानसभा उप चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इन सीटों के लिए 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्तूबर को होगी। 3 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 21 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना कराई जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि रामपुर, गंगोह (सहारनपुर), इगलास (अलीगढ़), लखनऊ कैंट, जैदपुर (बाराबंकी), गोविंदनगर (कानपुर), मानिकपुर (चित्रकूट), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़, जलालपुर (अंबेडकरनगर) तथा घोसी (मऊ) सीटों पर उपचुनाव होना है। इन 11 विधानसभा सीटों में से रामपुर सीट समाजवादी पार्टी और जलालपुर सीट बसपा के पास थी।

बाकी की सभी नौ सीटों पर भाजपा का कब्जा था। फिरोजाबाद की टूंडला सीट का मामला न्यायालय में होने की वजह से वहां उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है। इस सीट से विधायक रहे डॉ. एसपी सिंह बघेल अब आगरा से सांसद हैं। हमीरपुर सीट के उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। हमीरपुर सीट के लिए 23 सितंबर को मतदान कराया जाना है। यह सीट भाजपा विधायक अशोक चंदेल की सदस्यता समाप्त कर दिए जाने के बाद रिक्त हुई है।

विधायकों के सांसद चुने जाने से रिक्त हुई हैं सीटें

शनिवार को जिन सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है वे सीटें विधायकों के सांसद निर्वाचित होने की वजह से खाली हुई हैं। कानपुर की गोविंद नगर सीट से विधायक रहे सत्यदेव पचौरी कानपुर से सांसद चुने गए हैं। लखनऊ कैंट से विधायक रहीं डॉ. रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से सांसद चुनी गई हैं।

बाराबंकी की जैदपुर सीट से विधायक रहे उपेंद्र राय बाराबंकी से सांसद निर्वाचित हुए हैं जबकि चित्रकूट की मानिकपुर सीट से विधायक रहे आर.के. पटेल बांदा से सांसद चुने गए हैं। बहराइच की बलहा सीट से विधायक रहे अक्षयवर लाल गौंड बहराइच, सहारनपुर की गंगोह सीट से विधायक रहे प्रदीप चौधरी कैराना, अलीगढ़ की इगलास सीट से विधायक राजवीर वाल्मीकि हाथरस, प्रतापगढ़ से विधायक रहे संगमलाल गुप्त वहीं से सांसद, रामपुर से विधायक रहे मो. आजम खां वहीं से सांसद तथा अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट से विधायक रहे रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से सांसद चुने जा चुके हैं।

Similar News