अर्थव्यवस्था की स्थिति फिल्मों जैसी, अंत में सब ठीक हो जाएगा: उदय कोटक

Update: 2019-09-12 02:22 GMT

एशिया के सबसे अमीर बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन उदय कोटक ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन यह जितनी दिख रही है उतनी बुरी नहीं है। उन्होंने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति की तुलना बॉलीवुड फिल्म से की, जिसमें अंतत: सबकुछ ठीक हो जाता है।

उदय कोटक ने सीएनबीसी से कहा, 'फिलहाल देश के आर्थिक हालात बॉलीवुड फिल्म की किसी कहानी की तरह हैं, जिसमें हम एक प्रेम कथा को परवान च़़ढते देखते हैं (आर्थिक वृद्धि के रूप में), लेकिन जैसे--जैसे कहानी आगे ब़़ढती है, बीच में खलनायकों की भूमिका शुरू हो जाती है। ठीक वैसे ही, जैसे फिलहाल देश की विकास दर घटने लगी है। ऐसे में निवेशक डरने लगते हैं।'

 

कोटक ने कहा कि सरकार को वह सबकुछ करते रहना चाहिए, जो फिलहाल वह कर रही है। समय के साथ--साथ चीजें बेहतर होती चली जाएंगी। उन्होंने खुद के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एक उद्यमी के चश्मे से देखने पर उन्हें यह एक लंबी कहानी नजर आती है।

दरअसल कोटक एक लीडरशिप समिट में शामिल होने आए थे जहां उन्होंने कहा, 'यदि आप अपनी रणनीति पर कायम रहते हैं और समय आने पर जोखिम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं, तो आपको लंबी अवधि में शानदार रिटर्न मिल सकता है। दरअसल, भारत में जिस भारी तादाद में मौके उपलब्ध हैं, उतने दुनिया के अन्य किसी भी देश में नहीं हैं।'

Similar News