नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, एक की मौत

Update: 2019-05-19 08:39 GMT

देवरिया,  । देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के बलिया उत्तर में नदी में स्नान करने गए तीन बच्चे डूब गये। इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। बलिया उत्तर निवासी 12 वर्ष के प्रतीक गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता रविवार की सुबह आठ बजे गांव के ही आदर्श पांडेय पुत्र घनश्याम पांडेय व आदर्श पांडेय 10 वर्ष के साथ पुत्र विजेन्द्र तुर्तीपार रेलवे पुल के नीचे घाघरा नदी मे स्नान करने चले गए। गहरे पानी मे जाने के चलने तीनों बच्चे डूब गए।

डूब रहे बच्चों ने बचाओ-बचाओ का शोर मचाने लगे। बच्चों द्वारा शोर करने पर गांव के राम प्रवेश साहनी, विमलेश पासवान, भोला साहनी ने डुबते तीनों बच्चो को बचाया। नदी से निकाले तीनों बच्चों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भागलपुर लाया गया।

इलाज के दौरान प्रतीक की मृत्यु हो गयी। आदर्श नाम के दोनों बच्चों को बचा लिया गया। प्रतीक की बड़ी बहन सृष्टि और बड़ा भाई प्रिन्स का रोते-रोते बुरा हाल था। प्रतीक भागलपुर के कान्वेंट स्कुल के कक्षा सात का छात्र था। घटना के कारण मतदान पर भी असर दिखाई दिया। कुछ देर तक मतदान कार्य ठप रहा।

Similar News