झांसी नगर मजिस्ट्रेट ने मतदाता जागरूकता को लेकर दिलाई शपथ

Update: 2019-04-15 10:27 GMT

झांसी। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर क्षेत्र के बिजौली स्थित एलेन हॉउस पब्लिक स्कूल में स्वीप अभियान के अंतर्गत सभी पेरेंट्स को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं मतदान की शपथ भी दिलाई गई। स्कूल के बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से वोट की कीमत समझाई।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नगर मजिस्ट्रेट राम प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करने का अधिकार सभी बालिग लोगों को मिला है। वोट की तालक अमीर और गरीब की एक ही होती है। एक वोट से सरकार बनती और गिरती है। इसलिए चुनाव के दिन सभी काम छोड़कर पहले मतदान करें। छात्र-छात्राओं से कहा कि जो मतदाता है वह खुद तो मतदान करें ही, साथ में दूसरे लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। 

नगर मजिस्ट्रेट राम प्रकाश द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। प्रधानाचार्या रुचि शुक्ला एवं समस्त टीचर्स उपस्थित रहे।

Similar News