16 मार्च से 18 मार्च के बीच बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी.

Update: 2019-03-15 07:02 GMT

बीजेपी होली से पहले लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे फेज के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी. इसके लिए लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है. यूपी से भी प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर भेज दी गई है. शनिवार को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी के प्रत्याशियों की लिस्ट पेश की जाएगी. जिसके बाद संसदीय दल की बैठक होगी और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा.

कहा जा रहा है कि 16 मार्च से 18 मार्च के बीच प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी. पहली सूची में इन दो फेज के प्रत्याशियों के अलावा उन नामों की भी सूची जारी करेगी, जिनपर कोई संशय नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि सपा-बसपा गठबंधन की रणनीति और प्रियंका की सक्रियता के बाद बीजेपी किस तरह से प्रत्याशी चयन की प्रकिया पूरी की है.

11 अप्रैल को पहले चरण में जहां चुनाव होने हैं वो लोकसभा क्षेत्र है- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर. दूसरे चरण में नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, और फतेहपुर सिकरी.

सहारनपुर में बीजेपी के सांसद राघव लखनपाल हैं जिनको 472999 वोट मिले थे. कांग्रेस यहां दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस के इमरान मसूद को 407909 वोट मिले थे. कांग्रेस ने फिर इमरान मसूद को प्रत्याशी घोषित किया है. 2014 में कैराना सीट बीजेपी के खाते में आई थी और पार्टी के वरिष्ठ नेता हुकूम सिंह चुनाव जीते थे, लेकिन उनके निधन के बाद बीजेपी उपचुनाव में ये सीट हार गई. मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी के सांसद डॉ.संजीव बालियान को 6,53,391 वोट मिला और 401150 वोट से जोरदार जीत हासिल की. वहीं बीएसपी दूसरे नंबर पर रही थी. बिजनौर कुंअर भारतेंद्र 486913 वोट पाए और सपा 281139 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही.

मेरठ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र अगवाल 532981 वोट पाकर जीत हासिल की. वहीं बहुजन समाज पार्टी को 300655 वोट मिले. अजीत सिंह के वर्चस्व वाले बागपत में सत्यपाल सिंह बीजेपी के सांसद बने जिन्हें 423475 वोट मिले. वहीं समाजवादी पार्टी को 213609 वोट हासिल हुए. जबकि अजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे. गाजियाबाद में जेनरल वीके सिंह को 758482 वोट लेकर जोरदार जीत हासिल की थी वहीं कांग्रेस के राजबब्बर को मात्र 191222 वोट मिले. गौतमबुद्धनगर में सांसद डॉ.महेश शर्मा को 599702 वोट मिले सपा को 319490 वोट मिला.

दूसरे चरण में जिन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं उसमें से नगीना सुरक्षित सीट से यशवंत सिंह ने 367825 वोट पाकर जीत हासिल की. वहीं सपा 275435 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही. अमरोहा में कंवर सिंह तंवर ने 528880 वोट पाया, वहीं सपा को 370666 वोट मिले. बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भोला सिंह सांसद बने और उन्हें 604449 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर बीएसपी रही और उसे 182476 वोट हासिल हुआ. अलीगढ़ में बीजेपी के सतीश कुमार 514622 वहीं बीएसपी ने 227886 वोट पाकर दूसरा स्थान बनाया. हाथरस सुरक्षित सीट पर बीजेपी के राजेश कुमार दिवाकर 544277 वोट पाकर सांसद बने. वहीं बीएसपी को 217891 वोट पाकर दूसरा स्थान मिला.

आगरा सुरक्षित सीट पर रामशंकर कठेरिया को बीजेपी सांसद बने. कठेरिया को 583716 वहीं बीएसपी 283453 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रही. मथुरा से हेमामालिनी बीजेपी की सांसद बनीं जिन्हें 574633 वोट मिले, वहीं रालोद के जयंत चौधरी 243890 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. फतेहपुर सिकरी में बीजेपी ने 426589 वोट हासिल किया और बाबूलाल सांसद बने वही बीएसपी ने 253483 वोट पाया और दूसरी पोजीशन हासिल की.16 मार्च से 18 मार्च के बीच प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी. पहली सूची

इसबार सपा-बसपा और रालोद एक साथ खड़े हैं. जिसके चलते बीजेपी को प्रत्याशी चयन में काफी मंथन करना पड़ा रहा है. वोटों के इस समीकरण पर ध्यान रखते हुए पार्टी ने जिला और क्षेत्र स्तर पर जो रिपोर्ट मंगाई है उसको भी ध्यान में रख रही है. लोकसभा सीटों पर सांसदों की स्थिति, राजनीतिक परिस्थितियां और संगठनात्मक तैयारी बूथस्तर के कार्यकर्ताओं का अप्रोच सबका ख्याल रखा गया है. इसके साथ ही पार्टी दूसरे दल के नेताओं को जोड़कर अपना फार्मूला सेट कर रही है. गठबंधन की रणनीति में कांग्रेस की उपस्थिति का भी आंकलन करके ही बीजेपी अपना प्रत्याशी उतारेगी. बीजेपी प्रवक्ता कहते हैं जल्द ही सूची सबके सामने होगी.

Similar News