राष्ट्रीय मुस्लिम सेवक संघ के बनवाया राम मंदिर, आज विराजेंगे रामलला

Update: 2019-02-26 01:53 GMT

अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर अभी रामभक्तों को सुप्रीम कोर्ट का इंतजार है, लेकिन राजधानी के मुस्लिम रामभक्तों ने लखनऊ के कुर्सी रोड पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनाकर रामलला की स्थापना की तैयारी कर ली है। मंगलवार को रामबारात निकाल कर मुस्लिम व हिन्दू राम भक्त राम मंदिर में रामलला को विराजेंगे।

कुर्सी रोड पर जेनेसिस क्लब के पीछे राष्ट्रीय मुस्लिम सेवक संघ की ओर से बनाए गए इस राष्ट्रीय एकता राम मंदिर का निर्माण कराकर मुसलमानों ने अपना वादा पूरा कर दिया है। अब मंगलवार को भव्य राममंदिर में रामलला विराजने की तैयारी की जा चुकी है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर मुहम्मद आजम खान का कहना है कि अयोध्या में राममंदिर को लेकर चल रहे इंतजार के दौरान संघ ने लखनऊ में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण करा लिया है। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस भव्य राम मंदिर में मंगलवार को रामलला विराजेंगे।

विकास नगर स्थित मामा चौराहे से दोपहर 12 बजे राम बारात निकाली जाएगी। यह राम बारात टेढ़ी पुलिया होते हुए, गौराबाग, कुर्सी रोड से जेनेसिस क्लब के पीछे पहुंच कर संपन्न होगी। यहां राम भक्तों की भीड़ के बीच दोपहर दो बजे भव्य राममंदिर में रामलला विराजेंगे। उन्होंने कहा कि राम भक्त जल्द से जल्द अयोध्या में भी राममंदिर निर्माण चाहते हैं। मुस्लिम कार सेवक संघ उम्मीद करता है कि देश का कानून जल्द से जल्द फैसला सुनाकर अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाने की इजाजत देगा। 

Similar News