रिटायर्ड सैन्‍यकर्मी के यहां दिनदहाड़े लाखों की चोरी

Update: 2019-02-25 13:00 GMT

लखनऊ । तेलीबाग के रथींद्र नगर में रहने वाले सैन्‍यकर्मी के घर चाेरों ने उस समम हाथ साफ कर दिया, जब सोमवार को उनका बेटा घर में ताला डाल कर जगदीशपुर स्थित एक रिश्‍तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था। उसी के दो घंटे बाद चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित नगदी उठा ले गए।

सेना से रिटायर्ड हरिनाम सिंह पत्‍नी व दो बेटों के साथ रथींद्र नगर में रहते हैं । दो दिन पहले हरिनाम सिंह पत्नी के साथ जगदीश पुर अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उनके दोनों बेटे शिव सिंह व ज्ञान सिंह सोमवार सुबह 9 बजे घर में ताला डाल कर जगदीशपुर के लिए निकले थे।

सुबह 11 बजे पड़ोस की एक लड़की ने देखा कि हरिनाम सिंह के यहां से तीन चार अज्ञात लोग कुछ सामान लेकर भाग रहे हैं। इस पर उसने अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी। लड़की के परिजनों ने घर के अंदर झांककर देखा तो ताला टूटा पड़ा था।

इस पर उन लोगों ने इसकी सूचना फोन से हरिनाम सिंह को दी, जिस पर वह लोग आनन फानन में शादी समारोह छोड़कर घर पहुंचे तो देखा कमरे, आलमारी व बक्से के ताले टूटे पड़े थे। उन्‍होंने बताया कि इसमें रखे 15 लाख के जेवरात सहित नगदी गायब थी। पीड़ित ने पीजीआइ थाने में तहरीर दी है। खोजी कुत्ता भी घटना स्‍थल से मुख्य सड़क तक जाकर रुक गया।

पहले भी हो चुकी हैं क्षेत्र में कई चोरियां, लेकिन नहीं हुआ राजफाश

स्थानीय लोगों का कहना है की सड़क पार तेलीबाग चौकी है उसके बाद भी यहां आए दिन घटनाएं हो रही हैं, जबकी रथींद्र नगर मोहल्ला एक घनी अाबादी जैसा है उसके बाद भी यहां दिनदहाड़े चोरी हो रही है। इस घटना से पहले 17 अक्टूबर को ठेकेदार नवबत सिंह के यहां चोर छत के रास्ते से आकर 40 लाख के जेवरात सहित नगदी लेकर भाग निकले थे। इसके अलावा कई और घटनाए हुईं पर पुलिस आज तक किसी भी घटना का राजफाश नहीं कर सकी है।

Similar News