राहुल व प्रिंयका के सक्रियता से घबराई केंद्र व राज्य सरकार - भोलू

Update: 2019-02-14 07:50 GMT

शनिवार को जिलाधिकारी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपेगे काग्रेसी

अयोध्या। कांग्रेस पार्टी के अयोध्या इकाई की एक बैठक बुधवार को टेढ़ी बाजार पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद आफाक अहमद भोलू ने तथा संचालन पूर्व चेयरमैन शैलेंद्र मणि पांडे ने की ।बैठक में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैया की निंदा करते हुए दोनों सरकारों के तानाशाही कृत्यों के विरोध में शनिवार को जिलाधिकारी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव श्री अहमद ने कहा कि भाजपा की दोनों सरकारें जनता के सामने जुमलों की असलियत सामने आने तथा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की सियासत में सक्रियता से पार्टी के बढ़े जनाधार से घबरा चुकी है तथा बौखलाहट में तानाशाही रवैया अख्तियार कर रही हैं । पार्टी इसकी घोर निंदा करती है तथा जनता से दोनों सरकारों को सबक सिखाने का आह्वान करती है ।पूर्व चेयरमैन श्री पांडे ने कहा कि सरकार बनने के बाद से भारतीय जनता पार्टी अब तक हुए चुनाव में अपनी सफलता की हकीकत देख चुकी है और इससे खींचकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस कदर हतोत्साहित हो चुका है की वह सियासत की मर्यादा भी भूल गया है ।नगर अध्यक्ष धर्मवीर दुबे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष है और जनता इन दोनों सरकारों के ऐसे कारनामों को देख रही है तथा अपना मन भी बना चुकी है। जनता के मन की बात जल्द ही जनादेश के रूप में सामने आएगी। बैठक को नगर सचिव इश्तियाक अहमद वार्ड अध्यक्ष फैज मोहम्मद तथा नगर उपाध्यक्ष मुन्नी देवी सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया ।बैठक के अंत में पदाधिकारियों ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के ऐसे कृत्यों के खिलाफ शनिवार को जिलाधिकारी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। बैठक में मुख्य रूप से इरशाद अहमद पूर्व सभासद संगीता देवी रिजवान अहमद व नगर उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News