किसानों के लिए एक बार फिर आसमान से खुशहाली बरसने वाली है, बारिश के आसार

Update: 2019-02-14 01:12 GMT

छाये रहेंगे बादल, अगले तीन दिन हल्की बारिश के आसार

वासुदेव यादव

अयोध्या। शहरवासियों को भले ही अच्छा न लगे लेकिन किसानों के लिए एक बार फिर आसमान से खुशहाली बरसने वाली है। क्योंकि हर दिन बदलने वाले मौसम का मिजाज अभी गर्म नहीं हो रहा है। आगामी तीन दिन तक हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। यह बारिश फसलों के लिए शुभ घड़ी होगी।

नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आगामी दिनों के लिए जारी एडवाइजरी में 17 फरवरी तक के मौसम की भविष्यवाणी की गई है। यदि इस भविष्यवाणी पर यकीन किया जाए तो आसमान में हल्के, घने व मध्यम बादल छाये रहेंगे।

15, 16 व 17 फरवरी को हल्की बरसात के आसार बने हुए हैं लेकिन हवा की गति सामान्य रहेगी, जिससे कड़ाके की ठंड परेशान नहीं करेगी।

बुधवार से रविवार के बीच न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

नरेन्द्रदेव कृषि विवि मौसम विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक अमरनाथ मिश्र के अनुसार 13 से 17 फरवरी के बीच मौसम का पूर्वानुमान कुछ इस प्रकार रहेगा।हवा सामान्य गति से दिशा पश्चिम-उत्तरी-पश्चिमी में रहेगी।

Similar News