बहन के निकाह से नाखुश था युवक, बौखलाहट में मां को गोली से उड़ाया

Update: 2018-12-25 07:56 GMT

बदायूं ।  बहन के अपनी मर्जी से निकाह करने पर कलियुगी बेटा इस कदर बौखलाया कि मां को गोली से उड़ा दिया। उसका कसूर बस इतना था कि उसने बेटी के जिद पर उसका निकाह प्रेमी से करा दिया था। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

कस्बा के चंदौसी स्टैंड के पीछे स्थित मुहल्ला हाता निवासी हकीम शाह अपने चार बेटों के साथ दिल्ली में जेजेनगर के वजीरपुर में रहकर सब्जी व फल का कारोबार करते हैं। उनकी तीसरे नंबर की बेटी सोनम का 25 नवंबर को संभल जिले के थाना हयातनगर के गांव मऊभूड़ निवासी नईम पुत्र इसरार से निकाह हुआ था। बताते हैं कि चारों भाई समेत पिता इस निकाह को राजी नहीं थे, लेकिन बेटी की जिद पर मां नूरजहां (55) ने निकाह करा दिया था। निकाह में पिता तो शामिल हुए, मगर चारों भाई दिल्ली में ही रहे। दो दिन पहले सबसे बड़ा बेटा इकबाल यहां पहुंचा। तभी से मां-बेटे के बीच कलह चल रही थी। सोमवार शाम कहासुनी बढ़ी तो इकबाल ने नूरजहां पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली नूरजहां के चेहरे पर नाक के पास लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक आरोपित मय तमंचे के फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

आरोपित की तलाश कर रही पुलिस

अभी तहरीर नहीं मिली है। पता चला है कि बहन के निकाह से इकबाल नाखुश था और मदद करने पर मां नूरजहां की हत्या की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। फिलहाल आरोपित की तलाश की जा रही है। -सुधाकर सिंह, एसएसआइ इस्लामनगर

Similar News