हर्षित बरगोती को लेफ्टिनेंट का पद मिला

Update: 2018-12-10 12:49 GMT

मुरादाबाद.बिलारी के हर्षित बरगोती मूल निवासी ग्राम सरकडा, बिलारी नगर से सटा हुआ पिता रविंद्र कुमार सिंह सिंचाई विभाग माता का नाम अलका रानी दोनों माता पिता ग्रेजुएट है छात्र ने प्राइमरी सिल्वर रोक अकैडमी और इंटर डीपीएस मुरादाबाद से किया, छोटा भाई आयुष बरगोती भी थल सेना में ही इसी की तरह चयनित हो गया है टेक्निकल इंट्रेंस स्कीम के माध्यम से यह थल सेना में भर्ती हो गया और लेफ्टिनेंट का पद मिला है इसकी ट्रेनिंग इंदौर और गया में हुई पासिंग आउट परेड में इसके माता-पिता को भी बुलाया गया इस मौके पर उन्हें भी सम्मानित किया गया माता पिता ने ही परंपरा के अनुसार उसके कंधों पर बैज लगाए छात्र ने 4 साल ट्रेनिंग की थी छात्र में शुरू से ही देश भक्ति का जज्बा और देश सेवा के लिए सेना में जाना चाहता था उसका ही सपना साकार हुआ... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद 

Similar News