एक्सप्रेस-वे पर ऐसा हुआ हादसा कि बच्ची का हाथ कटकर दूर जा गिरा

Update: 2018-12-06 09:22 GMT

कानपुर,   : आनंद बिहार दिल्ली से यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही वॉल्वो बस में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार भोर पहर डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में बस्ती निवासी एक बच्ची का हाथ कटकर दूर जा गिरा। घायल बस यात्री की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने यूपीडा की एंबुलेंस की मदद से सभी को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्ची की हालत गंभीर है।

हादसा तड़के चार-पांच बजे के बीच हुआ। दिल्ली से यात्रियों को लेकर रामपुर जिले के रजिस्ट्रेशन नंबर की वॉल्वो बस गोरखपुर के लिए निकली। एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र के कोइलियाखेड़ा गांव के पास अचानक इंजन हीट होने से चालक नसीर अहमद ने बस किनारे खड़ी की और और बोनट खोला ही था कि पीछे से आलू से भरे डीसीएम ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे माता-पिता के साथ बैठी छह साल की बच्ची गुडिय़ा पुत्री प्रेमसागर निवासी सिमरी थाना गौर जिला बस्ती का बायां हाथ कटकर अलग जा गिरा। इसके साथ बस चालक नसीर अहमद, विकास वर्मा निवासी राजाजीपुरम तालकटोरा लखनऊ, सूर्यभान सिंह निवासी फैजाबाद, शक्ति सिंह, निवासी गोरखपुर समेत अन्य पांच लोग घायल हो गए। बस में बैठे यात्री विकास वर्मा ने पीआरवी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से सभी को लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना के बाद मौके से डीसीएम लेकर चालक भाग निकला। जिसे टोल प्लाजा लखनऊ के पास पुलिस ने पकड़ लिया।

आलू के बोरों के बीच ढूंढ़ा कटा हाथ

उपचार के दौरान बच्ची का बायां हाथ न देख डाक्टर भौचक्का रह गए। एंबुलेंस के ईएमटी को जानकारी हुई तो उसके भी होश उड़ गए। आनन-फानन उसने पीआरवी से संपर्क किया और कटा हाथ लेने के लिए दोबारा घटनास्थल पहुंचा। यहां डीसीएम से बिखरी आलू के बीच खोजबीन शुरू की गई, हाथ मिलने पर एंबुलेंस उसे फिर से लखनऊ ले गई। 

Similar News