मुरादाबाद में महिला सशक्तिकरण संकल्प अभियान का हुआ शुभारंभ

Update: 2018-11-20 14:36 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण संकल्प अभियान का शुभारंभ हुआ । शुभारंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित किया और महिला सशक्तिकरण संकल्प अभियान का उद्देश्य बताया।

बाद में शहर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण संकल्प अभियान का उद्देश्य है की केंद्र व राज्य की सरकारों द्वारा महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाना । और योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी मदद करना।

उन्होंने कहा की प्रत्येक विकास खंड स्तर पर ब्लॉक स्तरीय समितियों के माध्यम से घर घर तक जाकर महिलाओं के उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय, बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन, एसपी सिटी, सीडीओ, मेयर मुरादाबाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा आदि ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। इस दौरान महिला संगठनों की पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे... रिपोर्ट वारिस पाशा बिलारी मुरादाबाद

Similar News