जिलाधिकारी ने पांचवां पर्यटन सत्र का फीताकाट किया प्रारम्भ

Update: 2018-11-16 02:47 GMT

पीलीभीत- रिपोर्ट रचित मिश्रा

जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा वनकटी रोड़ पर स्थित टाइगर रिजर्व स्वागत द्वार से फीता काटकर पांचवां पर्यटन सत्र प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर डीएफओ आदर्श कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि टाइगर रिजर्व व चूका स्पाॅट के पर्यटन के लिए 52 गाइडो को प्रशिक्षित किया गया है और उनको जंगल के बारे में जानकारी देने के साथ साथ पर्यटकों के साथ कैसे व्यवहार करें, जिससे पर्यटक दोबारा पर्यटन के लिए प्रेरित हो का प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही साथ गोमती उद्गम के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। टाइगर रिजर्व व चूका स्पाॅट के भ्रमण के लिए पर्यटकों के लिए वन निगम व जंगल से लगे गांव के लोगों के द्वारा ठेके पर गाड़ियां चलाई जा रही हैं जो पर्यटकों को जंगल का घूमाने का कार्य करेगीं। इस वर्ष भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 100 रू0प्रति व्यक्ति व विदेशी व्यक्तियों के लिए पर्यटन शुल्क 600 रू0 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है तथा वन विभाग के गाइड का प्रति वाहन चक्कर 300 रू0 निर्धारित किया गया है। चूका स्पाॅट पर स्थित थारू हट के लिए प्रति व्यक्ति 1575 रू0 व दो व्यक्तियों के लिए 2520 रू0 तथा ट्री हट व बैम्बू हट के लिए प्रति व्यक्ति 2100 रू0 व दो व्यक्तियों के लिए 3100 रू0 शुल्क निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि चूका स्पाॅट व टाइगर रिजर्व 15 जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा और पर्यटन को वढ़ावा देने के लिए वन निगम, वन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा अच्छी सुविधाऐं प्रदान करने हेतु पूर्ण प्रयत्न किया जायेगा। इस बार पर्यटको को जंगल व चूका स्पाॅट के साथ मां गोमती उद्गम स्थल के भ्रमण की सुविधा प्राप्त होगी, भ्रमण के लिए निर्धारित समय के अनुसार द्वितीय शिफ्ट के पर्यटक मां गोमती की सांयकाल आरती में भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस बार पर्यटकों के लिए सामान ले जाने हेतु विकास महिला स्वयं सहायता समूह वनकटी द्वारा निर्मित बैग अपना प्यार पीलीभीत टाइगर रिजर्व का नामक बैग का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा, जो पर्यावरण के अनुकूल निर्मित है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह, मुख्य वन संरक्षक बरेली जोन अरविन्द गुप्ता, नगर मजिस्टेªट डा0 अर्चना द्विवेदी, फील्ड आॅफिसर वन विभाग डा0 एच राजमोहन, डीएफओ आदर्श कुमार सहित अन्य वनाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar News