सीतापुर में जमीन पर पड़ा पीपल का पेड़ अचानक हो गया खड़ा

Update: 2018-11-09 05:11 GMT

सीतापुर -कल देर शाम एक पीपल का पेड़ कौतूहल का विषय बन गया। हाइ-वे चौड़ा करने के समय पेड़ को काट दिया गया था। कल देर शाम जमीन पर महीनों से पड़ा पीपल के पेड़ का तना अचानक खड़ा हो गया। इसके बाद तो वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग पीपल के पेड़ की पूजा करने लगे। उधर वैज्ञानिक मत यह है कि हो सकता हो कि पेड़ का एक तरफ का वजन कम हो गया हो और वह सीधा खड़ा हो गया।

सीतापुर के रेउसा विकासखंड के सुकेठा गांव में कटा हुआ पीपल का पेड़ कई महीनों से जमीन पर पड़ा था। ग्रामीण बताते हैं कि कल देर शाम यह पेड़ अपने आप खड़ा हो गया है। यह खबर जैसे फैली वैसे ही सीधा खड़ा पेड़ को देखने के लिए काफी दूर-दूर से ग्रामीण एकत्रित होने लगे। इसके बाद वहां पर पीपल के पेड़ की पूजा तथा अर्चना का दौर शुरू हो गया।

वहां पर मौजूद लोग कह रहे हैं कि यह एक ईश्वर का चमत्कार है। यही वजह है कि वहां पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। डीएफओ अनिरुद्ध पांडेय बताते हैं कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ है तो यह सामान्य है।

कई बार भार कम ज्यादा होने की वजह से ऐसा हो जाता है। पेड़ के ऊपर का भार कम और नीचे का भार ज्यादा होने की वजह से पेड़ सीधा हो गया। इस घटना को ग्रामीण चमत्कार बताने लगे। 

Similar News