कुंदरकी डीजल विक्रेता के गोदाम पर एसडीएम ने मारी रेड, 20 ड्रम मिलावटी डीजल बरामद
बिलारी। कुंदरकी ब्लाक के गांव मोहन तख्तपुर में शमशाद पुत्र हबीब का पेक्टर डीजल विक्रेता का लाइसेंस 2013 तक वैध पाया गया। इसके बाद उसने अपना लाइसेंस रिन्यूअल नहीं कराया था। इसके अलावा सूचना मिल रही थी कि वह केरोसिन और डीजल को मिलावटी तोर पर बेच रहा है। मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने सप्लाई विभाग की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर रेड की तो विक्रेता मौके से फरार हो गया। एसडीएम ने 20 ड्रम मिलावटी डीजल सैंपलिंग के बाद बरामद कर लिया और संबंधित धाराओं में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव मोहन तख्तपुर निवासी शमशाद हुसैन पुत्र हबीब अहमद के पास पेक्टर डीजल विक्रेता का लाइसेंस है जो 2013 तक वैध है। इसके बाद उसने रिन्यूअल नहीं कराया था। इसी के चलते मुखबिर ने सप्लाई विभाग को सूचित किया था। लेकिन अनसुनी कर दी गई। बाद में एसडीएम रामप्रकाश सिंह के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने तत्काल आपूर्ति निरीक्षक की टीम को साथ लेकर पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और वहां गोदाम में रखा 20 ड्रम मिलावटी डीजल सैंपलिंग के बाद कब्जे में ले लिया और दुकान का भी निरीक्षण किया। लेकिन विक्रेता शमशाद मौके से फरार हो गया। एसडीएम रामप्रकाश सिंह ने बताया की वह केरोसिन और डीजल को मिलावट करके डीजल के दामों में बेच रहा था। जिसकी सूचना कई लोगों के माध्यम से मिली थी। रेड के दौरान एसडीएम रामप्रकाश सिंह के साथ सप्लाई विभाग की टीम के अलावा पुलिस बल भी मौजूद रहा।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद