मुरादाबाद बिलारी नगर के प्राइमरी स्कूल कोठी बिलारी मैं सोमवार को छात्र छात्राओं को सरकार की ओर से यूनिफार्म का वितरण किया गया वार्ड सभासद शमीम बेगम असरार हुसैन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हेड मास्टर कमर जिया फरीद उद्दीन शोएब आरा तरन्नुम जहां आदि द्वारा वितरण किया गया ड्रेस पाकर बच्चे खुश हो गए.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद