सुल्तानपुर।जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित करौंदीकला थाना क्षेत्र के रमसापुर गांव में मछली का शिकार करने गए चार बच्चो की नहर में डूबने से हुई मौत,गांव में मचा कोहराम,एक दूसरे को बचाने में चार बच्चे मौत के शिकार,सभी बच्चे 10-15 वर्ष के,पुलिस अधिकारी मौके पर।