कीर्ति मिश्रा/योगेन्द्र मिश्र
लखनऊ।अलीगंज छेत्र के अलकापुरी नवीन गल्ला मंडी स्थित एक मलिन बस्ती में ए.डी.आर द्वारा वजूद शेयर अवर आइडेंटिटी फाउंडेशन के सहयोग से मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य लोगों में निष्पक्ष मतदान की भावना जागृत कर , चुनाव के दौरान दिए जाने वाले अलग-अलग प्रलोभनों के प्रति लोगों में जागरुक करना था
मतदाता जगरूकता चौपाल में यूपी इलेक्शन वॉच के राज्य सहयोगी सन्तोष श्रीवास्तव ने लोगों से उनकी समस्याएं जानी एवं उन्हें बताया कि यदि कोई नेता चुनाव से पूर्व उनसे कोई भी वादा करता है तो यह जनता की जिम्मेदारी बनती है कि हम उसे लिखित रूप में ले और किसी भी लालच में ना पड़ कर अपना मतदान ज़रूर करे।
कार्यक्रम के दौरान समाचार भारती के समूह सम्पादक मनीष गुप्ता ने लोगों को बताया कि, किस प्रकार नेता चुनाव के दौरान लोगों को पैसा -शराब जैसे प्रलोभन देकर उनका वोट बैंक अपने खाते में डलवाते हैं और चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं
वक्ता मीनाक्षी वर्मा ने बताया की महिलाओं को मतदान के प्रति खास जागरुक होने की आवश्यकता है ,और साथ ही साथ यह भी आवश्यक है कि यदि उनके पास किसी भी प्रकार का प्रलोभन आता है तो वह उसे दरकिनार कर सही उम्मीदवार को चुनने के लिए स्वयं एवं अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें ।
एडीआर का मुख्य उद्देश्य भारत में होने वाले चुनाव में निष्पक्षता लाना एवं चुनाव के लिए खड़े होने उम्मीदवारों का सही आकलन लोगों के सामने पेश करना है। यह संस्था लगभग हर राज्य में चुनाव के दौरान जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को उम्मीदवारों के प्रति जागरूक कर सही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में योगदान देती है।
कार्यक्रम में वजूद संस्था की अध्यक्ष कीर्ति मिश्रा, कल्पना द्विवेदी ,ज्ञानेश, अभिषेक गौड़, सुप्रिया समेत तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने एडीआर की कार्यशैली को जाना एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी ली।