अखिलेश के सवाल : एमएसपी को कब देंगे, किसान अभी भी ऋणमाफी का इंतजार कर रहे हैं
लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर रैली में पीएम मोदी की ओर से किसानों के लिए की गई घोषणाओं पर तंज कसा है।
अखिलेश ने ट्वीट करके कहा कि आज आवश्यकता किसान कल्याण रैली करके झूठे वादे करने की नहीं है बल्कि ये बताने की है कि जो एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित की गई है वो सरकार कब, कैसे और किसके माध्यम से देगी और हमारे द्वारा प्रस्तावित आम, अनाज, सब्ज़ी व ग्रेटर नोएडा की मंडी क्यों नहीं बनायी। किसान अभी भी ऋण माफ़ी का इंतज़ार कर रहे हैं।
इससे पहले अखिलेश ने एक और ट्वीट कर कल लोकसभा में राहुल की ओर से पीएम मोदी से गले मिलने पर कमेंट किया। अखिलेश ने बशीर बद्र की दो लाइन कि कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से, ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो का जिक्र किया।