मुरादाबाद बिलारीl कोतवाली में लगे थाना समाधान दिवस मैं उप जिलाधिकारी रामप्रकाश कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खां एवं इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रहीl जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण उप जिलाधिकारी रामप्रकाश ने मौके पर ही कर दिया बाकी बची शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी है lसमाधान दिवस राजस्व विभाग के कानूनगो एवं सभी हल्का लेखपाल मौजूद रहेl.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद