मुजफ्फरनगर. शौच के लिए खेत में गई नाबालिग लड़की के साथ रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की गुरुवार की दोपहर घर से निकली थी। शुक्रवार सुबह उसका शव खेत में पेड़ से लटका मिला। फिलहाल, पुलिस मौके पर है और मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना थाना भोपा क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तोफिर की है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी कल दोपहर घर से शौच के लिए कह कर निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर नहीं मिली। आज सुबह खेत में गए किसान ने नाबालिक लड़की का शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटका देखा। इसके बाद किसान ने गांव वालों और पुलिस को मामले की जानकारी दी।