दिनदहाड़े दरोगा और उसकी पत्नी से लूट, विरोध पर मारी गोली

Update: 2018-07-18 13:45 GMT

अलीगढ़ : कस्बा इगलास में बेखौफ बदमाशों लूट की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों यहाँ खाकी को को ही अपना शिकार बनाया। दिनदहाड़े जीआरपी इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी से लूटपाट की, वहीं विरोध करने इंस्पेक्टर को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। गोली सिर को छूते निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए।

इगलास के गांव बढ़ा खुर्द निवासी देवेंद्र कुमार कौशिक पुत्र मुख्तयार कौशिक जीआरपी में सब इंस्पेक्टर हैं और रतलाम (मध्य प्रदेश) में तैनात हैं। इन दिनों छुट्टी लेकर अपने गांव आए हुए हैं। बुधवार को वह अपनी पत्नी पुष्पा कौशिक के साथ अपनी ससुराल सासनी गए थे। दोपहर लगभग 12 बजे गांव लौट रहे थे। हाथरस रोड से गांव को जाने वाले लिंक मार्ग पर मुड़ते ही पीछे से आए तीन बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने इनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए लूटपाट शुरू कर दी। देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो एक बदमाश ने उनके तमंचे की बट मार दी, उस बदमाश को मुक्का मारकर उन्होंने बाइक से गिरा दिया। इतने में दूसरे बदमाश ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी, उन्होंने किसी तरह अपने आप को बचाया और गोली सिर को छूते हुए निकल गई हालांकि इससे वह घायल हो गए। बदमाश दम्पति से मारपीट कर सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी व 10 हजार रुपये लूट कर भाग गए। जीआरपी इंस्पेक्टर से लूट की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर की हालत ठीक है।

Similar News