आराध्य वर्मा की रिपोर्ट
इटावा -जिला आबकारी विभाग संसाधनों की समस्या से जूझने पर मजबूर,आपको जानकर हैरत होगी आबकारी विभाग के पास पूरे जिले में छापेमारी चैकिंग के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नही जिसके चलते विभाग के लोग अपने निजी वाहनों या किराये के वहानों से ठेखो पर करते है चैकिंग छापेमारी,इस मामले का खुलासा तब हुआ जब विभाग के अधिकारी कमल कुमार शुक्ल ने खुद इस बात को स्वीकारा की चैकिंग करने जाने में असुविधायो का करना पड़ता है सामना शासन को लिखित शिकायत करने पर भी समस्याओ का नही हुआ निस्तारण ।