मायावती की रैली से लौट रहे कार्यकर्ताओं की गाड़ी ट्रक से टकराई, 1 की मौत, 20 घायल
बसपा प्रमुख मायावती की लखनऊ रैली से लौट रहे कार्यकर्ताओं के साथ मिर्जापुर में बड़ा हादसा हो गया है। मिर्जापुर के रहने वाले कार्यकर्ता डीसीएम गाड़ी में सवार होकर रैली स्थल से लौट रहे थे। घटना सुबह चार बजे की है।
कार्यकर्ताओं से भरी गाड़ी ऊंज थाना के सूफीनगर में जीटी रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक कार्यकर्ता की मौत गई, जबकि 20 घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो कार्यकर्ताओं को मिर्जापुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।