मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई एयर स्ट्रिप पर राजकीय वायुयान से उतरने के बाद सीधा शहीद सैनिक नितिन यादव के घर शोक जताने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने डीयर पार्क का लोकार्पण किया। हिरनों को चारा खिलाकर डीयर पार्क को और बेहतर बनाने की बात भी कही। उन्होंने सैफई में इंटरनेशनल तरणताल, इंडोर स्टेडियम समेत दर्जनों योजनाओं का लोकार्पण किया। करीब 715 करोड़ की योजनाएं जनता को समर्पित कीं।