खूफिया विभाग की रिपोर्ट- समुद्र के रास्ते गुजरात में घुसे 10-15 आतंकी

Update: 2016-10-06 07:05 GMT

अरबी समद्र के किनारे बसे श्री कृष्ण मंदिर द्वारका पर आंतकी हमला हो सकता है. खुफिया विभाग से मिली इस जानकारी के बाद द्वारका मंदिर कि सुरक्षा बढा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक IB की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी बोट के जरिए 10  से 15 आंतकी समुद्री सीमा से गुजरात में दाखिल हुए हैं, जो द्वारका मंदिर पर आंतकी हमला कर सकते हैं.

Similar News