लखनऊ : नवरात्र के पहले दिन आज उत्तर प्रदेश के सभी विख्यात देवी धाम में तड़के से ही भक्तों का रेला माता-भवानी के दर्शनो करने को उमड़ पड़ा है। प्रदेश में मीरजापुर के विंध्यधाम के साथ ही गोंडा के देवीपाटन मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है।
इसके साथ ही इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा व बरेली के साथ अन्य शहरों में भी दस दिनी शारदीय नवरात्र को लेकर भारी उत्साह है।
मीरजापुर जिले में आज नवरात्र के पहले दिन विंध्यपर्वत पर विराजमान विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन को भक्त उमड़ पड़े हैं। यहां पर काली खोह के साथ ही अष्टभुजा दरबार में भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
पूर्वांचल में जौनपुर के चौकिया धाम के साथ वाराणसी के दुर्गा बाड़ी व पूर्वांचल के अन्य देवी मंदिरों में भी अपार भीड़ उमड़ी है।
गोंडा में देवीपाटन मंदिर समेत जिले के अन्य मंदिरों में शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही श्राद्धलु बडी संख्या में पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं