विवेक कुमार फैजाबाद के डीएम बने, किंजल सिंह लंबी छुट्टी पर

Update: 2016-09-30 03:41 GMT
प्रदेश सरकार ने गुरुवार को दो आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। यूपी वित्त विकास निगम और यूपीएसआईसी कानपुर नगर के एमडी विवेक कुमार को फैजाबाद का नया डीएम बनाया गया है। यह पद डीएम किंजल सिंह के लंबी मेडिकल लीव पर चले जाने के कारण खाली हो गया था। इसी तरह एपीसी ब्रांच में सचिव मनोज मिश्रा को सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन बनाया गया है।

Similar News