शासन ने बढ़ाया आंगनवाड़ी वर्कर्स का मानदेय, आंदोलन खत्म

Update: 2016-09-28 11:39 GMT

लखनऊ : दो दिन से आंदोलनरत आंगनवाड़ी वर्कर्स ने मानदेय बढ़ने की घोषणा के बाद आंदोलन खत्म किया। बुधवार दोपहर बाद प्रतिनिधि मंडल को मुख्यसचिव ने बुलाकर वार्ता की। मानदेय 800 रुपये बढ़ाकर 4000 रुपये होने की घोषणा के बाद आंदोलन वापस ल‌िया।

आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री राज्य कर्मचारी का दर्जा और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दो द‌िन आंदोलनरत रहीं। इस दौरान लखनऊ की सड़कों पर जमकर बवाल हुआ। ‌मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान में डटी वर्कर्स ‌व‌िधानसभा घेरने पहुंची तो पु‌ल‌िस ने उन्हें रोकने की को‌श‌िश की ‌ज‌िसके बाद वबाल ने उग्र रूप ले ‌ल‌िया था। आंगनवाड़ी वर्कर्स ने पुल‌िस को पत्थर लेकर दौड़ाया इसके बाद पु‌ल‌िस ने भी लाठी चलाई ‌ज‌िसमें कई लोगों को चोटें आईं। देर रात तक बवाल चलता रहा और लखनऊ की सड़कों पर जगह-जगह जाम लग गई। सड़कों पर हरी रंग की साड़ी में पूरे प्रदेश से इकट्ठी वर्कर्स के बवाल से 11 घंटे तक जाम लगा रहा। वहीं बुधवार सुबह भी सड़कों पर नारेबाजी हुई और गर्मी और थकान के चलते कई वर्कर्स बीमार हो गईं। दोपहर बाद मुख्य सच‌िव ने आंगनवाड़ी प्र‌त‌िन‌िध‌ि मंडल का मानदेय 4 हजार करते हुए बाकी मांगे मानने पर व‌िचार करने का आश्वसन द‌िया ज‌िसके बाद आंदोलन खत्म हुआ।

Similar News