वाराणसी : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 सितंबर को गाजीपुर में होंगे। इस आशय का प्रोटोकाल शनिवार रात जिला प्रशासन के पास आ गया। सीएम सुबह 8.40 बजे स्टेट प्लेन से बाबतपुर हवाई अड्डा पर उतरेंगे। हेलीकाप्टर से वे 8.55 बजे सैदपुर-करमपुर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। नौ बजे मेघबरन सिंह हाकी स्टेडियम व एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड का उद्घाटन करेंगे। 9.10 से 10.10 तक अंडरग्राउंड इलेक्टिक वायरिंग समेत अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। लैपटाप, कन्या विद्या धन समेत अन्य कई योजनाओं के लाभार्थियों को उपकरण आदि भी वितरित करेंगे। इसके बाद 10.25 बजे हेलीकाप्टर से बाबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां से 10.35 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।