सपा से गठबंधन को बेकरार हैं आरएलडी चीफ अजित स‌िंह

Update: 2016-09-24 17:11 GMT

राष्ट्रीय लोक दल के  अध्यक्ष चौधरी अजित स‌िंह ने मुलायम स‌िंह और नीतिश कुमार के साथ राजनीत‌िक गठबंधन के ‌ल‌िए बेकरार द‌िखाई दे रहे हैं।

उन्होंने चरण सिंह और लोहिया अनुयायी को एक मंच पर आने की अपील की ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में किसानों पिछड़े वर्गों को उनका हक दिलाया जा सके।

बता दें कि बीते दिनों लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजित स‌िंह ने कहा था कि आने वाले विधनासभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और बेटे और पार्टी के महा‌सचिव जयंत चौधरी को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ेगी।

वहीं अजित स‌िंह के गठबंधन के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है कि 2014 की हार के बाद अजित गठबंधन की कोशिश में लगे हैं।

Similar News