आगरा पहुंचे समाजवादी पार्टी के कद्दावर मंत्री मोहम्मद आजम खां ने न्यू आगरा स्थित दरगाह शहीद ए सालिस के जीर्णोद्धार की बुनियाद रखी और दरगाह पर चादरपोशी करके दुआ मांगी। इस दौरान आजम खान ने न केवल मीडिया पर हमला बोला बल्कि बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। आजम ने कहा कि मीडिया हमें घेरे रहती है। यह हमारे स्वागत में नहीं आती बल्कि हमारे कपड़े उतारकर नंगा करने आती है। समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद पर वह खुलकर तो कुछ नही बोले पर उन्होंने इतना जरूर कहा कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है नेताजी जो कहेगे वही होगा।
बीजेपी के यूपी में सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी तो ख्वाब देख रही है। कहने के लिए दिल बहला ले। पहले बीजेपी 20 लाख का हिसाब तो दे। 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे इसका हिसाब दे। सरहदों पर जो पाकिस्तानी सिर काटकर ले गए हैं वो सिर तो लाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दुश्मन देश के वजीर ए आजम नवाज शरीफ से मोदी बिना बताए उनकी सालगिरह में शामिल क्यों होते हैं उसका जवाब दें, उसके बाद उत्तर प्रदेश के बारे में सोचें।
उन्होंने इस मौके पर मुसलमानों को एक होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो हमसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छीनना चाहते हैं इसका हमें विरोध करना चाहिए। इसके लिए हमें शिया और सुन्नी के चक्कर में नहीं पडऩा चाहिए। हम सब एक होकर अपना हक मांगे और अपना वोट दें। वहीं उन्होंने बीते दिनों अम्बेडकर और अमर सिंह पर दिए अपने बयानों के बारे में बोलते हुए कहा कि मैंने किसी को चोर नहीं कहा। मैंने तो चोर की दाड़ी में तिनका कहा था। अम्बेडकर पर दिए गये बयान पर भी उन्होंने सफाई दी।