यूपी के 1.92 लाख वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय का भुगतान छमाही किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए सलाना मानदेया निर्धारित कर दिया गया है, जिसका भुगतान हर साल सितंबर व मार्च में होगा। शासन ने इसकी नियमावली जारी कर दी है।
राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मानदेय देने के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
यह मानदेय यूपी बोर्ड से वर्ष 2012 तक मान्यता वाले वित्तविहीन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा। विशेष प्रोत्साहन मानदेय की यह राशि प्रबंधन की ओर से दिए जाने वाली राशि से अलग होगी।
यह मानदेय यूपी बोर्ड से वर्ष 2012 तक मान्यता वाले वित्तविहीन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा। विशेष प्रोत्साहन मानदेय की यह राशि प्रबंधन की ओर से दिए जाने वाली राशि से अलग होगी।