मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षकों से कहा कि आपलोग कह रहे हैं कि जब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की सरकार थी तो उन्होंने बहुत काम किए थे। शिक्षकों के लिए सब कुछ कर दिया था।हम आपसे पूछना चाहते हैं कि यदि नेताजी ने सब कुछ कर दिया था तो वे दोबारा सरकार में क्यों नहीं आए? हम भी बहुत काम कर रहे हैं, लेकिन लोग कह रहे हैं कि काम करने से वोट नहीं मिलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार अच्छे के लिए परिवर्तन होता है तो कई बार खराब के लिए होता है। हम आपसे उम्मीद करते हैं कि जो बदलाव आए, अच्छे के लिए आए। समाजवादियों को दोबारा मौका मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री रविवार को मुमताज डिग्री कॉलेज में महाविद्यालयों के शिक्षकों के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करने पर हमें आपसे ज्यादा खुशी हो रही है। आप जैसे गुरुजनों ने कितने लोगों का भविष्य संवारा है। जिन मुल्कों ने प्राथमिक व उच्च शिक्षा पर ध्यान दिया, उन्होंने ही आज तरक्की की है। हम भी प्राथमिक व उच्च शिक्षा पर ध्यान दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार अच्छे के लिए परिवर्तन होता है तो कई बार खराब के लिए होता है। हम आपसे उम्मीद करते हैं कि जो बदलाव आए, अच्छे के लिए आए। समाजवादियों को दोबारा मौका मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री रविवार को मुमताज डिग्री कॉलेज में महाविद्यालयों के शिक्षकों के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करने पर हमें आपसे ज्यादा खुशी हो रही है। आप जैसे गुरुजनों ने कितने लोगों का भविष्य संवारा है। जिन मुल्कों ने प्राथमिक व उच्च शिक्षा पर ध्यान दिया, उन्होंने ही आज तरक्की की है। हम भी प्राथमिक व उच्च शिक्षा पर ध्यान दे रहे हैं।