युवाओं को बड़ा तोहफा: यूपी की पहली युवा नीति पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

Update: 2016-09-09 06:09 GMT

राज्य युवा नीति के 5 उद्देश्य

राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने के लिए युवाओं का कार्यबल के रूप में गठन करना।

भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए एक सशक्त और स्वस्थ पीढ़ी तैयार करना।

सामाजिक मूल्यों के प्रति युवाओं को जागरूक करना और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रोत्साहित करना।

शासन के स्तर पर युवाओं की भागीदारी बढ़ाना।

सरकारी योजनाओं से वंचित युवकों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना।

इन 11 क्षेत्रों में मिलेगी युवाओं को प्राथमिकता

शिक्षा, रोजगार एवं कौशल विकास, उद्यमशीलता, स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन शैली, खेल, सामुदायिक नियोजन, सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा, राजनीति व शासन में भागीदारी, समावेशन, विकास योजनाओं में बढ़ावा और सामाजिक न्याय।

युवा नीति के क्रियान्वयन के लिए बनेगी समन्वय समिति
राज्य युवा नीति को कार्यान्वित करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन होगा। इसमें प्रमुख सचिव वित्त एवं प्रमुख सचिव नियोजन समेत अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव बतौर सदस्य शामिल किए जाएंगे।

महानिदेशक युवा कल्याण समिति के सदस्य सचिव होंगे। युवाओं पर केंद्रित भावी योजनाओं की परिकल्पना तैयार करने के लिए नियोजन विभाग में युवा प्रकोष्ठ का भी गठन किया जाएगा। सभी सरकारी विभागों में युवाओं के विकास के लिए अलग से बजट का प्रावधान होगा।


Similar News