कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर चन्दौली पुलिस अलर्ट मोड में: एसपी ने किए डायवर्जन प्वाइंटों का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चन्दौली:श्रावण मास में शुरू होने वाली पावन कांवड़ यात्रा को लेकर चन्दौली पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बिहार से वाराणसी की ओर भारी संख्या में गुजरने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा, सुगम आवाजाही और आवश्यक व्यवस्थाओं के मद्देनज़र शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जनपद के विभिन्न डायवर्जन प्वाइंटों और प्रमुख कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने साफ कहा कि किसी भी स्थिति में अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि—कांवड़ मार्गों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और सुचारू रूट प्लानिंग सुनिश्चित की जाए।
सीसीटीवी निगरानी, मेडिकल कैंप, जलपान केंद्र और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त रहे।
पुलिसकर्मी सजग, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील रवैया अपनाएं।
एसपी ने सैयदराजा नौबतपुर पुलिस बूथ से लेकर बिहार बार्डर तक की व्यवस्थाओं का विशेष रूप से जायजा लिया और कहा कि भीड़भाड़, आपात स्थिति और यातायात नियंत्रण के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार, एनएचआई के अमरेन्द्र कुमार, प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी सैयदराजा व चन्दौली सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।