लखनऊ में किन्नर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

Update: 2016-09-05 07:04 GMT

लखनऊ में रविवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। बदमाशों ने यहां एक किन्नर के घर लूटपाट कर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा फूंक दिया।जानकारी के मुताबिक किन्नर रूबीना उम्र करीब 40 साल शिवनगर में अकेले रहता था। तीन दिन पहले वह साथी फिजा और गुड्डन के साथ दिल्ली गया था और तीनों रविवार दोपहर तीन बजे लौटे थे।

रुबीना की कामवाली शाम छह बजे के करीब खाना बनाकर चली गई। रात साढ़े आठ बजे के आसपास पड़ोसियों ने उसके घर से धुआं और लपटे निकलती देखीं तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची तो रुबीना औंधे मुंह बेड पर पड़ा जल रहा था। अलमारी से कैश, जेवर और उसकी स्कूटी भी गायब थी। रुबीना के भाई इब्राहिम ने बताया कि पेट्रोल डालकर रुबीना की हत्या की गई।

Similar News